जैसा की आपको मालूम होगा की बिहार में साल 2025 में विधानसभा चुनाव होना है (Bihar Assembly Election 2025).और सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही तैयारी में जुट गई हैं. और भारतीय स्वराज मोर्चा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में विलय हो गया है. और जिसमे मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि उज्ज्वल कुशवाहा समेत कई नेता शामिल थे.और जैसा की खबर है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. और साथ ही, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अगस्त 2024 में कहा था कि जो उनकी पार्टी, जन सुराज बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कम से कम 40 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा.

जैसा की आपको बता दू की मिशन 2025′ यानी अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025) को केंद्र में रख दिया गया है और जदयू अब विधानसभा सम्मेलन का आयोजन करेगा। और यह आयोजन सभी विधानसभा क्षेत्रों में होगा। यह तय योजना के अनुसार यह कार्यक्रम दिसंबर तक पूरा कर लेना है। हफ्ते भर के भीतर इस सम्मेलन की तारीख तय कर दी जाएगी कि कौन से विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा सम्मेलन कब होगा। विधानसभा सम्मेलन के साथ-साथ जिला सम्मेलन कराने की योजना भी बन रही है।
जैसा की जदयू ने मिशन 2025 को ध्यान में रखते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। सम्मेलन के दौरान जिला सम्मेलनों की तारीखें भी तय होंगी। नए लक्ष्य के साथ चुनाव में एनडीए की 225 सीटें जीतने की योजना रहेगी। सम्मेलन में विकास योजनाओं की जानकारी भी साझा की जाएगी। और बिहार में बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है। बीजेपी ने अपने चुनावी मुद्दों को तय कर लिया है। बीजेपी की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अपनी रणनीति तय कर दी गई है। गुरुवार को पटना में पार्टी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बीजेपी के सभी सांसदों और पार्टी के नेताओं ने भाग लिया।

Patna: जैसा की आपको बता दू की प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के बाद राज्य में सियासी का हलचल बहुत ही तेज हो गई है। और इस बैठक के बाद राजनीतिक गलियारों में इस भाव का संचार हो गया है कि विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। और चुनाव कब होगा से इतर जब होगा के धुन पर राज्य की पार्टियां तैयार दिख रही हैं। बीजेपी इसमें सबसे आगे चल रही है। रूपौली विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद हुई बीजेपी की इस बड़ी बैठक में बिहार के कई मुद्दों की ओर बीजेपी का ध्यान गया। पार्टी ने 2025 में कई सियासी मुद्दों को राजनीतिक फ्लोर पर रखने की तैयारी शुरू कर दी है।

Bihar Election News: जैसा की आपको मालूम है की बिहार विधानसभा चुनाव में अभी साल भर का वक्त है. और अभी से तयारी जोरो से चल रही है और जेडीयू ने चुनाव से साल भर पहले ही नारा दे दिया है की “2025 से 30 फिर से नीतीश”. जेडीयू का ये नारा चौंकाने वाला नहीं हैं, क्योंकि बीजेपी हो या जेडीयू लोकसभा 2024 के परिणाम के बाद दोनों ही पार्टियां खुल कर कहने लगी थी कि आगामी विधानसभा चुनाव, नीतीश की अगुवाई में ही लड़ी जाएगी. नीतीश की पार्टी जेडीयू ने पूरे एनडीए के लिए 2025 में 225 सीटों का लक्ष्य रखा है.

अब सवाल ये उठता है कि 225 वाले नारे में कितना दम है? लोकसभा में एनडीए की तरफ से दिए गए 400 पार वाले नारे की तरह ये भी फ्लॉप साबित होगा या 2010 विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ कर एनडीए बिहार में नया इतिहास रचेगी.
जैसे की आपको मालूम है की डबल इंजन के सर्कार में दिकत भी हो सकती है और जेडीयू ने डबल इंजन की सरकार का तर्क देते हुए ये ऐलान किया की 2025 में एनडीए 225 सीटों का आंकड़ा छूने में कामयाब रहेगी. और सोमवार 16 सितंबर को आहूत ‘सांगठनिक बैठक सह प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के तमाम नेताओं ने यह बात कही. की साल 2010 के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 206 सीटें जीत कर अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.और उस वक्त जेडीयू को 115 और बीजेपी को 91 सीटें आईं थी. उसकी तुलना वर्तमान से की जाए तो दोनों में 15 वर्षों का अंतर है. इन 15 वर्षों में काफी कुछ बदल चुका है