---Advertisement---

Bihar News: जिम के लिए था युवक सड़क हादसे में बुझ गया घर का चिराग कुछ ऐसे हुआ हादसा

---Advertisement---

बिहार: जैसा की परिजनों ने बताया कि युवक रौनक पटना के भूत नाथ रोड में जिम जाता था। जो की आज नया नहीं था वो प्रतिदिन की तरह आज भी जिम के लिए घर से निकला था। और फतुहा से वापस लौटने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। और पटना के फतुहा पटना फोरलेन पर नारायणा चौक के पास बाइक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। सूत्रों से मन जा रहा है की बाइक अनियंतरण होने से युवक को दुर्घटना हो गई और इसमें युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जो की युवक की पहचान ट्रांसपोर्ट नगर पटना निवासी अशोक शर्मा के सत्रह वर्षीय पुत्र रौनक कुमार के रूप में हुई है। जब की युवक घर से जिम के लिए प्रतिदिन की तरह घर से निकला था और फतुहा किसलिए आया था, कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। लेकिन, फतुहा से लौटने के दौरान नारायणा चौक के पास बाइक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। और इसमें युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जब घटना होने के बाद ग्रामीणों ने देखा की एक दुर्घटना हो गई है तो उसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। और इस घटना को बहुत ही करीबी से स चेक कर के इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस युवक के शव थाना ले आई।

युवक फतुहा से लौटने के दौरान हादसा हुआ
जैसा की आपको बता दू घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ईश्वर से विनती है कि मृतक आत्मा को सांति प्रदान करे व अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे ईश्वर परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने का संबल और स्थानीय लोगों का कहना है कि रौनक माता-पिता का इकलौता संतान था। जब की अब इस दुनिया में नहीं रहा अब घर का चिराग बुझ गया। जब की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के एनएमसीएच के लिए भेज दिया गया। जब पुलिस ने पूछ्ताझ किया की आखिर ऐसा कैसे हो गे तो उसके जो की परिजनों ने बताया कि युवक रौनक पटना के भूत नाथ रोड में जिम जाता था। और प्रतिदिन की तरह आज भी जिम के लिए घर से निकला था। जो फतुहा से वापस लौटने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया। और जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया। और घटना की सूचना पर पहुंची फतुहा थाना के गश्ती टीम ने युवक की लाश को घटना स्थल से उठाकर थाना ले आई।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment