
Bihar Cabinet Decision: जैसा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी. और मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए.
CM Nitish Cabinet Meeting: आपको जानकारी के लिए बता दे की बिहार में नीतीश कैबिनेट की आज मंगलवार (22 अक्टूबर) की शाम बहुत ही अहम बैठक हुई, जिसमें कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी. और एजेंडों में होमगार्ड के जवानों को बड़ी राहत दी गई है. और अवकाश के दिनों में काम करने पर मानदेय के अलावे उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिए जाने का कैबिनेट में निर्णय लिया गया है. और इसके अलावा जवानों को 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की अनुमान्यता प्रदान की गई है.

जैसा की सरकारी सेवकों को क्या मिला?…
जैसा की जानकारी मिला है की सरकारी सेवकों को अब डेंटल सर्जरी की भी प्रतिपूर्ति मंत्रिमंडल की स्वीकृति के साथ ही बिहार सरकार के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्व से दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा में है और अब डेंटल सर्जरी को भी शामिल कर लिया गया है। मंत्रिमंडल ने इसकी स्वीकृति भी दे दी है।
और सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी टूथ एक्सटेंशन या आसीटी टूथ इंप्लांट कराते हैं तो इस पर होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति होगी।और निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) की अध्यक्षता में ओपीडी चिकित्सा प्रतिपूर्ति सरलीकरण समिति की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया है।
और जैसा की डीएनबी की कुल सीटों में 50 प्रतिशत पर राज्यों की हिस्सेदारी, और वेतन भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने डीएनबी (डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड) की कुल सीटों में 50 प्रतिशत सीटें राज्य सरकारों को देने की सैद्धांतिक सहमति दी है। और इसके बाद मंत्रिमंडल ने भी इसकी सैद्धांतिक सहमति दी है।

अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर खिलाड़ियों को
जैसा की बता दे की वहीं पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम को पुनर्निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को बिहार सरकार लंबे समय के लिए लीज पर देगी. और इसके लिए एमओयू साइन करने की अनुमति आज कैबिनेट में दी गई है. जो की साथ ही तिरहुत मुख्य नहर के पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई.
और एमओयू साइन हो जाने के बाद स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के कई क्रिकेट मैच आयोजन होने की संभावना है. और साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और राज्य में खेल का विकास में भी बल मिलेगा और एमओयू 1 प्रति वर्ष 7 साल के लिए एग्रीमेंट होगा और 7 साल के बाद 50-50 प्रॉफिट का एग्रीमेंट होगा. स्टेडियम को पुनर्निर्माण में सारा खर्च बीसीसीआई करेगी. इसमें रात्रि में भी खेल की व्यवस्था की जाएगी. लीज 30 साल का होगा. इसमें होटल की व्यवस्था भी की जाएगी.
जल संसाधन विभाग में तिरहुत मुख्य नहर के 223.11 कि.मी से 240.85 कि.मी. तक नहर का पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये (एक सौ इक्कासी करोड़ छिहत्तर लाख) की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है. गृह विभाग सैनिक कल्याण निर्देशालय एवं इसके अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) के पदों पर भूतपूर्व सैनिक की भर्ती के संबंध में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) संवर्ग नियमावली 2024 के गठन की मंजूरी मिली.
बिहार भवन निर्माण के लिए राशि मंजूर हुआ
जैसा की आपके जानकारी के लिए बता दे की बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन बिहार भवन निर्माण के लिए मुम्बई पत्तन प्राधिकरण के जरिए आवंटित भूमि का महाराष्ट्र मुद्रांक अधिनियम अनुसूची-1 के अनुच्छेद 36 (IV) के अंतर्गत स्टाम्प शुल्क की राशि 5,92,42,300 मुद्रांक जिलाधिकारी, मुम्बई को भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत 6.00 करोड़ रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से दिए जाने को मंजूरी मिली.