---Advertisement---

IND vs BAN: भारत ने बदल डाला इतिहास टी20 क्रिकेट का, ऐतिहासिक रेकॉर्ड अपने नाम कर लिए है

---Advertisement---

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में कई ऐतिहासिक रेकॉर्ड अपने नाम कर लिए है लेकिन ये मैच बहुत ही रोमांचक रहा है जैसा की आप लोग देखे ही है किस तरह से संजू सैमसन ने गेंद बाजो को खूब धुनाई की

highest team score in t20 India: जैसे की लगातार मैच इंडिया और विदेशो में हुआ है लेकिन ये मैच बहुत ही शानदार रहा है जैसा की भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के खिलाफ टी 20 मैच में 297 रन बना लिए है ये बहुत ही शानदार मैच हुआ है ये मैच इतिहास के दूसरा मैच सबसे बड़ा स्कोर स्कोर रहा है संजू सैमसन द्वारा 40 गेंद में सेंचुरी पूरी करने से लेकर पारी में लगे 22 छाको तक भारत के टीम ने इस मैच को कृतिमान किये है जैसा की बहुत मैच हुआ है लेकिन ये मैच काफी ही संदर रहा है इसके आलावा इंडिया ने अपने अपने सबसे ज्यादा पावर प्ले स्कोर को बेहतर किया है और इंडिया ने सबसे 100 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

जैसा की मैच T 20 में १०० रन – भारत ने बांग्लादेश को सिर्फ 7. 1 ओवर में ही 100 रन का आकरा पार कर लिया था भारत ने इस मैच को बहुत ही संदर खेला ये मैच को अपने रिकॉर्ड को बेहतर बनाया है क्यों की इससे पहले टीम इंडिया ने 2019 में शानदार खेला था जो की इंडिया ने 8 ओवर में 100 रन बनाने का किरितमान हासिल किया था

जैसा की पहले मैच में 10 ओवर में बड़ा स्कोर – किसी भी मैच से अगर तुलना करेंगे तो बहुत ही अलग ये मैच रहा है t 10 मैच के पहले 10 ओवर में भारत सबसे ज्यादा स्कोर करने के मामले में 2nd स्थान में है टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवर में १ विकेट के नुकसान हुआ था जैसा की इस लिस्ट में अब भारत से आगे सिर्फ असेटेलिया है जिससे स्कॉटलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 156 बनाये बनाये हुए है

जैसा की सबसे 200 रन टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 रन बनाने के मामले में भी टीम इंडिया दूसरे स्थान पर आ गई है. भारत ने यह आंकड़ा 84 गेंद यानी 14 ओवरों में हासिल किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 13.5 ओवरों में 200 रन का आंकड़ा छू लिया था.
पावरप्ले में अपना रिकॉर्ड किया बेहतर – जैसा की भारत ने टी20 क्रिकेट में अपने पावरप्ले स्कोर को बेहतर कर लिया है.लेकिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए. और इससे पहले भारत ने स्कॉटलैंड के खिलाफ भी 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए थे.

जैसा की आज दुनिया ने फिर देखी भारतीय बल्लेबाजी की धमक। किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश के द्वारा बनाया गया T20 में सबसे बड़ा स्कोर। भारतीय टीम ने दिखाई बांग्लादेशी गेंदबाजों को उनकी हैसियत। #T20 बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20 में विकेटकीपर संजू सैमसन की फॉर्म में वापसी सिर्फ 47 गेंद पर 111 रन की खेली ताबड़तोड़ पारी, 11 चौके और 8 छक्के शामिल भारत के 15 ओवर में 220 रन और 3 विकेट टी 20 के इतिहास में आज भारत अपने सर्वाधिक स्कोर के रिकार्ड को तोड़ने की ओर अग्रस पिछला रिकार्ड 260 रन 6 विकेट पर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ

जैसा की एक तरफ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की टीम जहाँ सभी फॉर्मेट में अपनी पद पिटवा रही रही है, और वहीं भारत की युवा टीम अपने धांसू प्रदर्शन से बड़े बड़े सूरमाओं को दांतों तले उँगली चबाने को मजबूर कर रही है. अपना सूर्य कुमार की टीम ने हैदराबाद में तो रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी ये मैच कुछ अलग ही हुआ है भारतीय क्रिकेट टीम ने BAN के विरुद्ध हो रहे टी-20 मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 133 रनों से शानदार जीत दर्ज की एवं शृंखला 3-0 से हासिल की ।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों व देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment