---Advertisement---

Mahindra XUV 3XO: Diwali 2024 पर लाना है तो XUV 3XO के किन वेरिएंट्स की डिलीवरी सबसे पहले करेगी Mahindra

---Advertisement---

जैसे की आप गाड़ी लेने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए सुनहरा मोका है जो दिवाली में अच्छा ऑफर में महिंद्रा के XUV 3XO आ रहा है और Car Finance Plan Mahindra की ओर से Compact SUV सेगमेंट में XUV 3XO को ऑफर किया जाता है। जैसा की अगर आप भी Diwali 2024 पर इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये देकर (XUV 3XO Down payment) इसके बेस वेरिएंट MX1 घर लाने के बाद सात साल के लिए हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। आइए जानते हैं।

नई दिल्‍ली। जैसा की जानकारी के लिए आपको बता दू की महिंद्रा की ओर से XUV 3XO को Compact SUV Segment में ऑफर किया जाता है। और Diwali 2024 के मौके पर अगर आप भी इस एसयूवी के बेस वेरिएंट MX1 को घर लाने का मन बना रहे हैं, तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Mahindra XUV 3XO MX1 Price
जानकारी के मुताबिक Mahindra की ओर से XUV 3XO के बेस वेरिएंट के तौर पर MX1 को ऑफर किया जाता है। और कंपनी इस एसयूवी के बेस वेरिएंट को 7.79 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवा रही है। और अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है और तो 7.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स और आरटीओ की कीमत भी देनी होगी। एसयूवी को खरीदने के लिए 54530 रुपये आरटीओ, 41424 रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके बाद एसयूवी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 874954 रुपये (XUV 3XO on road price) हो जाती हैं।

जैसे की जानते है इसके , बेहतरीन फीचर्स 6 एयरबैग और पावरफुल इंजन! 8 लाख से कम दाम में आती है देसी SUV
Mahindra XUV 3XO: जैसा की महिंद्रा के बेहतरीन फीचर्स को देश की सबसे सेफ SUVs की लिस्ट में शामिल किया गया है। और ये महिंद्रा XUV 300 की सक्सेसर है, जो जिसे GNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। अभी चलते है और बेहतरीन फीचर्स के बारे में आइए, जानते हैं कि इस 5-सीटर एसयूवी में क्या खास है, जिसकी वजह से इसे खरीदा जा सकता है।

Mahindra XUV 3XO कीमत: जैसा की आपको बता कर ख़ुशी हो रही है की Mahindra और Mahindra गाड़ी अपनी इस पॉपुलर एसयूवी को 7.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है। जो की आपको वहीं, इसके टॉप वेरिएंट को 15.49 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि ये दोनों एक्स शोरूम कीमते हैं।

Mahindra XUV 3XO हाई डिमांड ने बढ़ाए दाम: जैसा की आपको मालूम होगा की महिंद्रा ने अप्रैल 2024 में अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को मात्र 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। जो की हालांकि, कंपनी ने अब इसके चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बावजूद भी एक्सयूवी 3एक्सओ को अच्छे ग्राहक मिल रहे हैं।

Mahindra XUV 3XO सेफ्टी: जैसा की आपको Mahindra XUV 3XO को देश की सबसे सेफ Compact SUVs में से एक माना जाता है। आपको ये बता कर खुसी हो रही है की इसमें 6 एयरबैग, तीन-पॉइंट सीटबेल्ट, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, ESC और ADAS के साथ पेश किया जाता है। जैसा की हम उम्मीद करते है की है कि XUV 300 की तरह इसे भी 5-Star Safety Rating मिलेगी।

Mahindra XUV 3XO ADAS और इंजन धांसू
जैसा की इस गाड़ी में सेफ्टी की बात करें तो 3X0 के टॉप मॉडल को 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस दिया गया है। और इसकी मदद से अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, स्पॉट मॉनिटरिंग, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट के अलावा व्हीकल डायनामिक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी 3X0 के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और जो 110 बीएचपी ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। और इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिला है जो 115 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment