उन लोगो के लिए है जो की बजट में कार लेना चाहता है ये टॉप मॉडल में है टोयोटा हाइराइडर का नया लिमिटेड एडिशन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इस एसयूवी को खरीदने के लिए आपके पास लिमिटेड टाइम है. कंपनी ने इस एसयूवी के लिए एसेसरीज भी ऑफर की हैं, जिनका फायदा ग्राहकों को मिलेगा. आइए जानते हैं कि यह एसयूवी किस तरह आपकी बचत कराएगी.
अभी फेस्टिवल के इस समय कारों के लिमिटेड एडिशन काफी देखने को मिल रहे हैं. इस फेहरिस्त में टोयोटा का नाम भी जुड़ गया है. कंपनी ने पॉपुलर अर्बन क्रूजर हाइराइडर का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसका नाम टोयोटा हाइराइडर फेस्टिव लिमिटेड एडिशन है. इसे खरीदने के लिए भी आपको सीमित समय ही मिलेगा. कंपनी ने इसके साथ 51 हजार रुपये की एसेसरीज ऑफर की हैं, जिनका फायदा आपको मिलेगा. आइए एसयूवी के नए एडिशन के बारे में डिटेल से जानते हैं. अर्बन क्रूजर हाइराइडर का फेस्टिव लिमिटेड एडिशन कॉम्प्लिमेंटरी एसेसरीज पैकेज के साथ आया है. इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. कंपनी ने हाइराइडर का लिमिटेड एडिशन केवल मिड-स्पेक G और टॉप-स्पेक V ट्रिम में ही पेश किया है. आइए जानते हैं कि इनमें आपको क्या अपग्रेड्स मिलेंगे.
